मुख्य सामग्री को पढ़ने के लिए क्लिक करें मुख्य सामग्री पर जाएं स्क्रीन रीडर पृष्ठ देखने के लिए यहां क्लिक करें स्क्रीन रीडर एक्सेस

Style Switcher

भाषायें

शब्द का आकार बदलें

क्या करें और क्या न करें

साइबर सुरक्षा के लिए क्या करें एवं क्या न करें

सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के लिए:-

क्या करें:-

  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
  • पासवर्ड को अक्षरांकीय में रखें अक्षरों/संख्याओं के साथ स्पेशल कैरेक्टर के कॉम्बिनेशन में बनाएं।
  • सोशल मीडिया के लिए बैंकिंग से अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।
  • अपने डिजिटल खातों में सिक्योरिटी प्रश्न,मोबाइल नंबर, एसएमएस अलर्ट, ऑल्टरनेट मेल आईडी अवश्य अंकित करें।
  • अलग-अलग एकाउंट के पासवर्ड पृथक-पृथक रखें।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी/सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल जरूर करें एवं उपयोग अनुसार प्राइवेसी सेटिंग्स हाई रखें।
  • अनुपयोगी सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट कर दें।

क्या न करें:-

  • अलग-अलग एकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल न करें।
  • परिवार की महिलाओं का फोटो,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, जन्मतिथि, घर से बाहर रहने के लोकेशन आदि भी सोशल मीडिया पर न डालें साथ ही बैंकिंग डिटेल्स सार्वजनिक पोस्ट में न करे।
  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। आज का दोस्त, कल दूर भी हो सकता है, इसीलिये उसे भी न बताएं।
  • अपने प्राईवेट फ़ोटो किसी के मांगने पर शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति लड़का या लड़की/पुरुष या महिला से दोस्ती न करें और न ही स्वयं किसी को गलत मैसेज भेजें।
  • "मुझे साइन इन रखें" "मुझे याद रखें" को जरुरत अनुसार चेक अनचेक कर दें।

मोबाइल फ़ोन एवं मोबाइल बैंकिंग सुरक्षित उपयोग हेतु

क्या करें:-

  • अपना मोबाइल अपने पास रखें। स्वयं और केवल परिवार को ही इस्तेमाल करने की अनुमति दे।
  • अपना मोबाईल फोन हमेषा पासवर्ड एवं पिन से सुरक्षित रखे व स्क्रीन ऑटो लॉक हमेशा ऑन रखें।
  • एन्टी वायरस एवं एंटी थेफ़्ट एप्लीकेशन (मोबाईल चोरी होने की दषा में मोबाईल को ट्रेक करने वाला एप्लीकेषन )का उपयोग करें एवं उन्हे समय.समय पर अपडेट करे।
  • अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और वाई-फाई केवल आवश्यकता पड़ने पर खोलें अन्यथा बंद कर दें।
  • हाॅटस्पाट का डिफाल्ट पासवर्ड बदल दे।
  • बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन के लिए मोबाइल बैंकिंग/भुगतान सुरक्षित ढंग से करें एवं कीबोर्ड वाली टाइप साइटों को ही खोले साथ ही वर्चुअल से जलचम करके ही बैंकिंग साइटों को खोले। बैंक कभी भी आपसे आपके खाते के बारे में जानकारी फोन/एसएमएस से नहीं पूछता यह घ्यान रखेद्ध।
  • अपना आधार नंबर किसी को सार्वजनिक तौर पे न बताये। (अपतजनंस आधार नंबर का उपयोग करें)
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपनी आंख के सामने स्वाइप करें। कार्ड के पीछे सीवीवी नंबर याद करने के बाद मिटा दें।
  • किसी भी फ्रॉड ट्रांसेक्शन पर तुरन्त बैंक एवम पुलिस को तत्काल सूचित करें।
  • अपने बैंक एकाउंट से फ्रॉड होने की जानकारी पर तत्काल संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर उसे ब्लॉक करवाएं।
  • मोबाईल एवं सिम कार्ड के खो जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे।
  • मोबाईल खरीदने के पष्चात रसीद जिसमें मोबाईल का नंबर स्पष्ट अंकित हो, अवष्य लें एवं संभाल कर रखें।
  • अपने बैंक एकाउन्ट से विदेषों में ट्रांजेक्षन आवष्यक्तानुसार बंद करा दे।

क्या न करें:-

  • अपना मोबाइल किसी अनजान को इस्तेमाल करने के लिए न दें।
  • कोई संदिग्ध एप्लीकेशन को इनस्टॉल न करें ।
  • बैंकिंग डिटेल्स सार्वजनिक न करें।
  • किसी अज्ञात नंबर पर कॉल बैक करने से बचें।
  • किसी भी अज्ञात कॉल पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें।
  • कोई भी बैंकिंग जानकारी फ़ोन पर न दें।
  • किसी भी व्यक्ति को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये (वन टाइम पासवर्ड) को नहीं बताएं।
  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं आज का दोस्त, कल दूर भी हो सकता है, इसीलिये उसे भी न बताएं।
  • जिन स्थानों (पब्लिक प्लेस) पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट से भुगतान के लिये न करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग किसी भी साइबर कैफे से न करें, ।ज्ड के अंदर किसी से भी सहायता न लें।
  • ईनाम जीतने, नौकरी लगने, लॉटरी जीतने, इनकम टैक्स रिफंड, पेन कार्ड/आधार कार्ड अपडेट करने हेतु मेल/एसएमएस पर कभी भी कोई कदम आगे न बढ़ाएं न ही लोन ध् टॉवर आदि लगवाने के नाम पर अन्य किसी झांसे में न आएं।

कंप्यूटर के सुरक्षित उपयोग के लिए

क्या करें:-

  • कंप्यूटर को उपडेट रखें एंटीवायरस एवम सिस्टम फ़ाइल को उपडेट रखें ।
  • बैंकिंग ट्रांसेक्शन करते समय ऊपर लॉक का सिंबल को देख कर ही आगे बढ़े।
  • HTTPS एवम SSL साइटों रु को ही खोले ।
  • समय-समय पर एन्टी वायरस से सम्पूर्ण सिस्टम को स्कैन करें।
  • कंप्यूटर लॉगिन के पासवर्ड को मजबूत रखें।
  • वाय-फ़ाय के डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को बदल दें।
  • ब्राउज़र में “सेव पासवर्ड“ को जरुरत अनुसार अनचेक/चेक करें।
  • फ़ायरवॉल को ऑन रखें।
  • ईमेल सेटिंग हमेशा जंक/स्पैम मेल फ़िल्टर ऑन रखें।
  • एंटीवायरस और फ़ायरवॉल सॉफ्टवेयर को प्रयोग करे ब्राउज़र ,वं ऑपरेटिंग सिस्टम को पैच अपअद्यतन रखें।
  • बैंकिंग ट्रांसेक्शन करते समय वर्चुअल की बोर्ड एवम फिजिकल कीबोर्ड का मिश्रित तौर पर उपयोग करें।
  • हमेशा लाइसेंस सॉफ्टवेयर ,वं ऑपरेटिंग सिस्टम का ही उपयोग करें।

क्या न करें:-

  • लुभावने ऑफर वाले लिंक पर कभी क्लिक न करें।
  • बिना एन्टी वायरस स्कैन किये पेन ड्राइव उपयोग न करें ।
  • कोई भी अनजान सॉफ्टवेयर को सिस्टम में इनस्टॉल न करें।
  • समय समय पर जरुरी फाइल्स का बैकअप ले।

ईमेल/इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में

क्या करें:-

  • ईमेल सेटिंग में हमेषा जंक/स्पैम मेल फ़िल्टर ऑन रखें।
  • अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त ईमेल वं उससे जुडे अटैचमेंट एवं वायरस स्कैन पष्चात ही खोले।
  • ईमेल में दिये गये न्त्स् को क्लिक करने से पूर्व सावधानी पूर्वक देखकर ही खोले ।
  • फ़िशिंग ईमेल या प्राप्त होने पर इसकी सूचना सेवा प्रदाता एवं पुलिस को अवष्य दें।
  • अलग-अलग प्रयोजनों हेतु अलग-अलग ई-मेल एकाउंट का उपयोग किया जाना चाहिए। जैसे-व्यक्तिगत, आधिकारिक, खरीदारी आदि
  • यदि प्राप्त ई-मेल संदेहास्पद है तो ईमेल हैडर से मूल ईमेल आईडी/प्रेषक ईमेल आईडी की प्रमाणिकता की जांच करें।
  • ईमेल या वेब ब्राउज़र में सेवा प्रदाता द्वारा दी गई एंटी-फ़िशिंग सेवा का उपयोग करें।

क्या न करें:-

  • इंटरनेट उपयोगकर्ता को अपनी व्यक्तिगत पहचान संबंधी जानकारी जैसे- वित्तीय सूचना खाता संख्या, पिन नम्बर आदि इंटरनेट पर न बाताएॅ।
  • अनजाने ईमेल से प्राप्त किसी भी हाइपरलिंक को क्लिक कर नेविगेट न करें।
  • जिन सूचनाओं को आप गोपनीय रखना चाहते है उन्हे ऐसे साधन अगर आप नहीं चाहते हैं इंटरनेट से कनेक्ट होता हो।
  • कभी भी समुद्री डाकू/मुफ्त सॉफ्टवेयर अथवा ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग न करें। ऐसा करने से आपकी गोपनीय जानकारी एवं सूचनाओं की चोरी हो सकती है।
पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक:: 02-08-2018

सूचना पट्ट