click to read main content Skip To Main Content click to open screen reader page Screen Reader Access

Style Switcher

Text Resize

Chhattisgarh Police

Friends of Police

छत्तीसगढ़ पुलिस समाज के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित नागरिकों को पुलिस से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास करने जा रही है। यह कम्युनिटी पुलिसिंग का अत्यंत श्रेष्ठ प्रयोग है। इस पहल का नाम ‘‘Friends of Police’’ है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पहले यह 03 जिलों रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में शुरू किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट में इसका फार्म उपलब्ध है। यदि आप ‘‘Friends of Police’’ में शरीक होना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या   1. नाम 2. फोटो(Scanned Copy) 3. पिता/पति का नाम 4. निवास का पूर्ण पता 5. माबाईल नंबर 6. ईमेल आई डी 7. शैक्षणिक योग्यता 8. व्यवसाय एवं 9. विशेषज्ञता एवं पहचान पत्र  की संपूर्ण जानकारी के साथ ई-मेल friendsofpolice2020@gmail.com पर भेज सकते हैं। ध्यान रहे कि इसमें केवल ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा जो पूर्णतः सामाजिक होंगे एवं जिनका कोई अपराधिक रिकार्ड न हो। इसका उद्देश्य पुलिस तथा समाज के बीच विश्वास को और अधिक बढ़ाना है एवं पुलिस को कम्युनिटी फ्रेंडली पुलिसिंग के रूप में ले जाना है, जिससे अपराध पर नियंत्रण हो तथा कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर हो।

आपके द्वारा प्रेषित फार्म एवं बायोडाटा के आधार पर उपयुक्त पाये जाने पर ‘‘Friends of Police’’ में शामिल किया जाकर आपको सूचित किया जायेगा। यह कार्यक्रम आपको किसी भी प्रकार से कोई अपराधिक कार्य करने व पुलिस पर दबाव बनाने हेतु कोई संरक्षण नहीं देता है। यह योजना केवल उक्त 03 जिलों के सम्माननीय नागरिकों के लिये है। 

Click Here to Apply Online

Back To Previous Page | Page last updated date: 21-09-2020