click to read main content Skip To Main Content click to open screen reader page Screen Reader Access

Style Switcher

Text Resize

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 02 प्रकरणों में नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर पुणे महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाला 02 आरोपी युवक गिरफ्तार

English

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 02 प्रकरणों में नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर पुणे महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाला 02 आरोपी युवक गिरफ्तार.....
--------------------------------------------------------------------------------------------
        पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना बेमेतरा के अपराध क्रमांक 529/2019 धारा 363 भादवि एवं अपराध क्रमांक 482/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
       विवेचना के दौरान अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था, अपहृता एवं आरोपी पता तलास के विवेचना के दौरान मूखबीर से सूचना के अधार पर आरोपी घनश्याम कौशल एवं कोमल बांधे थाना व जिला बेमेतरा द्वारा भगाकर पूणे महाराष्ट्र ले जाने की सूचना पर टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी पता तलास हेतु टीम रवाना किया गया । जहां थाना बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाला आरोपी घनश्याम कौशल एवं कोमल बांधे के कब्जे से दिनांक 01.08.2021 को अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 363, 366 (क), 376, 376 (2) (आई), 376 (2) (एन), 376 (3) भादवि व 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी 1. घनश्याम कौशल (महार) पिता जगन्नाथ महार उम्र 23 साल 2. कोमल बांधे पिता रमेश बांधे उम्र 19 साल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
        अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक जितेनद्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुम्भकार, राजेश भास्कर, लोकेश सिंह, विक्रम सिंह, पंचराम घोरबंधे, महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

 

 

Range
Back To Previous Page | Page last updated date: 07-08-2021