click to read main content Skip To Main Content click to open screen reader page Screen Reader Access

Style Switcher

Text Resize

बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही – डीजल चोरी के 06 मामलो का खुलासा –करीबन 100 लीटर डीजल सहित घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो वाहन कीमती करीबन 12 लाख रूपये, पाइप, रस्सी बरामद...

English

बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही – डीजल चोरी के 06 मामलो का खुलासा –करीबन 100 लीटर डीजल सहित घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो वाहन कीमती करीबन 12 लाख रूपये, पाइप, रस्सी बरामद...
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------  
       दिनांक 19.07.2021 को प्रार्थी अजय कुमार राजपूत उम्र 36 साल ग्राम गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना नवागढ पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 25 एच 9636 को प्रतिदिन अपने दुकान के सामने खडा करता हूं। दिनांक 19.07.2021 के सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलने गया तो देखा मेरे माजदा वाहन का डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था उसमें भरा करीबन 50 लीटर डीजल कीमती करीबन 4850/- रूपये नही था। कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ के अपराध क्रमांक 285/2021 धारा 379,427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
           पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद कुजुर ने थाना क्षेत्र में हो रही डीजल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में पुलिस अनु. विभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा व सउनि अरविंद शर्मा के साथ अपराध विवेचना हेतु विशेष टीम गठित कर माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
           माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान आज दिनांक 24.07.2021 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि तीन युवक थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत गोस्वामी ढाबा के पास में संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है जिनके डीजल चोरी के प्रकरणो से संबंधित होने कि सूचना पर थाना नवागढ एवं गठित टीम स्टाफ द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर तीनो संदिग्ध युवकों को पकडा गया। पुछताछ करने पर उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। कडाई से पुछताछ करने पर तीनो युवको ने अपना नाम 1. संग्राम सिंग उम्र 26 साल 2. अनुराग खुटे उम्र 24 साल 3. अविनाश ऊर्फ मोनु राठौर उम्र 22 साल सभी साकिनान खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर बताये। पुछताछ के दौरान उक्त तीनो संदेहीयों ने बताया कि दिनांक 17.07.2021 को हम तीनो साकिन खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर -चांपा से शाम को सोल्ड बुलेरो वाहन में जिला बेमेतरा क्षेत्र में डीजल चोरी करने की नियत से आना और दाढी उमरिया रोड में पेट्रोल पंप के सामने खडे आयसर गाडी से चार गैलन में करीबन 120 लीटर डीजल चोरी करना। इसके बाद दिनांक 18.07.2021 की रात को फिर बेमेतरा क्षेत्र में गर्रा से खण्डसरा जाने वाले रास्ते में करचुवा गांव के पास एक महिन्द्र ट्रेक्टर से एक गैलन डीजल चोरी करना, बाद नवागढ क्षेत्र ग्राम छेरकापुर के पास दो आयसर गाडियो से 35 लीटर के गैलन में 03 गैलन भरा हुआ डीजल चोरी करना, उसके बाद नवागढ सम्बलपुर रास्ते पर स्थित ग्राम गोढहीकला में सडक किनारे खडी स्वराज माजदा गाडी से एक गैलन डीजल चोरी करना। उसके बाद वापसी दौरान नांदघाट में बस स्टैण्ड के पास स्वराज माजदा गाडी से करीबन 4 गैलन डीजल चोरी करना। इसके बाद दिनांक 22.07.2021 को बेमेतरा क्षेत्र ग्राम कठिया गांव में चौहान ढाबा के पास खडी हाईवा से करीबन 03 गैलन डीजल चोरी करना बताया। तथा संदेही संग्राम सिंह रात्रे ने बताया कि चोरी करने के दौरान हम लोग मेरे बुलेरो वाहन का इस्तेमाल करते थे, रात में चोरी करने के बाद चोरी किये डीजल को गोस्वामी ढाबा के पास छिपाकर वापस अपने गांव खिसोरा चले जाना। बाद में शाम के समय फिर चोरी की नियत से तीनो बेमेतरा क्षेत्र में आना जाना करना तथा हर दिन आने जाने में करीबन 1 गैलन डीजल मेरी गाडी में खर्चा हो जाना एवं दिनांक 17.07.2021 से दिनांक 23.07.2021 तक करीबन 6 गैलन डीजल संग्राम सिंग रात्रे की सोल्ड बुलेरो गाडी में खपत करना, जिसकी भरपाई तीनो लोगो के द्वारा चोरी किये गये डीजल से करना। कुछ गैलन डीजल को मार्ग में आने जाने वाले अज्ञात वाहन चालको को बिक्री करना तथा बिक्री की रकम को हम तीनो आपस में बांट लेना व खाने पीने में खर्च करना तथा घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो वाहन को नांदघाट क्षेत्र में गोस्वामी ढाबा के पास खडी करना तथा उपरोक्त चोरियो को तीनो ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो कीमती करीबन 12 लाख रूपये, पाइप, रस्सी, करीबन 35 लीटर क्षमता के चार प्लास्टिक के गैलन सहित अन्य छोटे बडे डिब्बो में करीबन 100 लिटर कीमती 10 हजार रूपये बरामद किया गया।
        उक्त आरोपियों के पुछताछ में जिला बेमेतरा के 06 चोरी 1. थाना नवागढ का अपराध क्र. 285/2021 धारा 379,427 भादवि प्रार्थी अजय राजपूत ग्राम गोढीकला, अपराध क्र. 286/2021 धारा 379, 427 भादवि प्रार्थी सोनूराम साहू साकिन नांदल थाना व जिला नवागढ, थाना बेमेतरा के अपराध क्र. 504/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी ओमप्रकाश साहू साकिन जौंग थाना व जिला बेमेतरा, चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा अपराध क्र. 505/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी थानुराम वर्मा साकिन करचुवा, थाना नांदघाट अपराध क्र. 263/2021 धारा 379 भादवि प्रार्थी संदीप कुमार वैष्णव साकिन नांदघाट, थाना दाढी के 01 प्रकरण के मामलों में चोरी करना स्वीकार किये है।
        आरोपियो 1. संग्राम सिंग पिता विष्णु प्रसाद रात्रे उम्र 26 साल 2. अनुराग खुटे पिता शिवचरण खुटे उम्र 24 साल 3. अविनाश ऊर्फ मोनु राठौर पिता छोटे लाल राठौर उम्र 22 साल सभी साकिनान खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
         उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो, सउनि दिनेश चंद शर्मा, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक रविंद्र तिवारी, राजेन्द्र जयसवाल, जितेन्द्र वर्मा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, लोकेश सिंह, अजय बंजारे, प्रकाश राजपूत, राहुल दुबे, हेम प्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Range
Back To Previous Page | Page last updated date: 07-08-2021